Monday 4 December 2017

Vote For Shlok Vinod Pandey - MyCuteBaby Photo Contest

Vote For Shlok Vinod Pandey - MyCuteBaby Photo Contest
Vote For Shlok Vinod Pandey - MyCuteBaby Photo Contest: Join MyCuteBaby Photo Contest For Free and win Amazon and flipkart shopping Gift vouchers Every month, Entries Open For All,Upto 12yrs Old Kids Allowed



कृपया आपका कीमती समय दे कर, श्लोक (सुल्तान)👶🏻 को अपना अतुल्य वोट करे ! धन्यवाद्🙏🏻
Please give your precious time to give your incredible vote to Shlok (Sultan) !
Thank you in advance 😊

Thursday 31 August 2017

श्री गणेश जी को किस तिथि पर कौन से लड्डू का भोग लगाये | Lord Ganesha and Laddu food by Pt VKJ Pandey

श्री गणेश जी को किस तिथि पर कौन से लड्डू का भोग लगाये | Lord Ganesha and Laddu food




वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।


निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥


अर्थ:- हे टेढ़ी सूँड वाले, हे विशाल देह वाले, करोड़ों सूर्यों की तरह दीप्त भगवान, मेरे प्रत्येक कार्य आपकी कृपा से सदा निर्विघ्न रूप से पूर्ण हों।


 


नमस्कार भक्तो! में विनोद पांडे, आपका हार्दिक स्वागत करता हु, आपके अपने youtube चेंनल पर!


 


दोस्तों, स्वयं भोजन करने से पूर्व भगवानजी को भोग लगाने से मनुष्य के प्रत्येक पापकर्म का नाश हो जाता है तथा उसे पुण्य प्राप्त होता है। कोई भी पूजा भगवानजी को भोग लगाए बिना अधूरी मानी गयी हैं। गणेश चतुर्थी के पर्व पर महिलाएं श्रीगणेश महाराज को प्रसन्न करने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के लड्डू और मोदक बनाती हैं। किन्तु प्रत्येक दिवस एक ही प्रकार का भोग अरोचकता कारण बन जाता है, क्योकि जिस प्रकार हम मनुष्य निरंतर एक ही प्रकार के भोजन से व्याकुल हो जाते हैं, उसी प्रकार  श्रीगणेशजी को भी प्रत्येक दिवस या तिथि पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लड्डूओं का भोग लगाना अनिवार्य है।


दोस्तों, आज  हम आपको बताएँगे कि, भगवान श्री गणेशजी को कौन से तिथि पर लड्डू का भोग लगाने से वे अत्यंत प्रसन्न होते है तथा अपनी कृपादृष्टी आप पर बना कर आपकी समस्त मनोकामनाए पूर्ण करते हैं।


 


किस तिथि भगवान् श्रीगणेश जी को कौन से लड्डू का भोग लगाये


 


1) चतुर्थी का भोग:- बेसन के लड्डू


2) पंचमी का भोग:- चावल के आटे के मोदक


3) षष्ठी का भोग:- धानी के लड्डू


4) सप्तमी का भोग:- गेहूं के आटे के लड्डू


5) अष्टमी का भोग:- धानी के लड्डू


6) नवमी का भोग:- गुड़ और आटे के लड्डू


7) दशमी का भोग:- मूंग की दाल के लड्डू


8) ग्यारस का भोग:- राजगीरे के लड्डू


9) बारस का भोग:- परमल के लड्डू


10) तेरस का भोग:- सत्तू के लड्डू


11) चतुर्दशी का भोग:- सफेद तिल्ली के लड्डू




विडियो देखने के लिए धन्यवाद्, कृपया हमारे चेंनल को सब्सक्राइब जरूर करे, जिस से आप इसी प्रकार की जानकरी भरा विडियो सबसे पहले देख पाएंगेयह जानकारी आप अपने सभी दोस्तों से व्हाट्स-अप या फेसबुक के माध्यम से अधिक से अधिक शेयर करे तथा किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव कमेन्ट बॉक्स में लिखे।


भगवन आपको सफल बनाये तथा उज्जवल भविष्य प्रदान करे।


धन्यवाद.......

 

 

Monday 8 May 2017

Tuesday 2 May 2017

पूजा-घर में ना रखे भगवान की यह प्रतिमा । वरना अत्यंत निर्धन बन जाओगे ।। ...

Puja Ghar mei Naa rakhe Bhagwan ki yah Pratima । Ghar ke Mandir me Bhagwan ki Murtiya । घर के मंदिर में भगवान की मुर्तिया । पूजा-घर में ना रखे भगवान की यह प्रतिमा । वरना अत्यंत निर्धन बन जाओगे ।